Let’s travel together.

मर्डर के बाद कहां दफनाईं लाश? मरते हुए गैंगस्टर ने नर्स को बताए खौफनाक राज, सुनकर कांप उठीं

0 30

 एक अस्पताल की नर्स ने एक मरीज द्वारा मरने से पहले कई खौफनाक राज उगले। जिसे अब नर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए खुलासा किया। हमने अकसर देखा होगा कि कोई भी शख्स मरने से पहले उसे अपनी जीवन की घटनाओं को याद करते हुए माफी मांगता है या फिर उसके अंदर कोई राद हो तो वह अपने करीबी को बता देता है।ऐसा ही कुछ एक अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नर्स के साथ हुआ जब उसके मरते हुए मरीज ने खौफनाक राज बताए।

 दरअसल, किसी ने रेडिट पर एक सवाल किया था कि मरते हुए किसी ने सबसे खतरनाक कौन सा राज बताया होगा? इस पर उस नर्स ने जवाब देते हुआ लिखा- हमारे अस्पताल में एक गैंगस्टर गिरोह का एक पूर्व सदस्य कैंसर से मर रहा था। उसने बड़े गुनाह कबूल किए। उसने कबूल किया था कि वह कई सालों तक गैंग का हिट-मैन रहा है और  ‘वह कई हत्याओं को कबूल करना चाहता था और पुलिस को बताना चाहता था कि उसने लाशों को कहां दफनाया है। वह यह जानकर सुकून से मरना चाहता था कि जिन लोगों को उसने मारा है उनके जीवित परिवारों को पता चल जाए कि उनकी लाश को कहा गाड़ा गया था।

नर्स ने आगे लिखा- इस मामले में हमें अस्पताल की कानूनी टीम को शामिल करना पड़ा क्योंकि हमारे पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोई पॉलिसी नहीं है।  एक  यूजर ने कहा- ‘एक तरफ, यह बहुत अच्छी बात है कि उसने इस जानकारी का खुलासा किया. दूसरी बात यह भी है कि अगर वह मर नहीं रहा होता, तो शायद उसने कभी अपना मुंह नहीं खोला होता।’

एक अन्य पोस्ट में, नर्स ने कहा- “पुलिस ने उसका बयान लिया लेकिन उस पर कोई आरोप नहीं लगाया गया क्योंकि वह सचमुच मर रहा था। एक सप्ताह बाद उसकी मृत्यु हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811