सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धरसीवां क्षेत्र में मुख्यालय सहित गांव गांव में आज संकट मोचन श्रीरामभक्त वीर हनुमान जी की जयंती भक्ति भाव के साथ मनाई जा रही है सुबह से ही मंदिरों में हनुमानजी की भक्ति में भक्त लीन हैं जगह जगह शाम को भंडारे की तैयारियां की जा रही हैं।
मुख्यालय धरसीवां में पुलिस थाना के सामने स्थित हनुमान जी के मन्दिर में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्त श्रद्धा भक्ति से माथा टेक रहे हैं पुलिस थाना परिसर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमत मित्र मंडली के तत्वाधान में पूजन हवन उपरांत महाप्रशादी भोग भंडारा आयोजित किया जा रहा है।
वहीं सांकरा निको गांव में बाजार चोक हनुमान मंदिर,बजरंग चोक हनुमान मंदिर एवं सिलतरा के मंदिरों में हवन पूजन हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है सांकरा अटल चोक में कुछ स्थानीय व्यापारियों ने मिलकर भंडारे का भी आयोजन रखा है।
बंजारी धाम में उमड़ी भक्ति की भीड़
रायपुर बिलासपुर राजमार्ग किनारे रावाभाटा स्थित मां बंजारी धाम में सुबह से ही हनुमान मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ हनुमान जयंती मना रहे है वहीं हाइवे किनारे बिरगांब में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जी मे महाप्रशादी भोग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है पूर्व पार्षद करण शर्मा ने बताया कि सुबह से ही हवन पूजन हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्त भक्तिभाव के साथ हनुमान जयंती मना रहे हैं ।