उदयपुरा विधान सभा 140में 100% मतदान होना चाहिये –एसडीएम श्री मुद्गल
यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
रायसेन जिले में लोकसभा आम चुनाव हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीअरविन्द दुवे के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बरेली नगर में एसडीएम श्री संतोष मुद्गल के मार्गदर्शन में तहसीलदार,थानाप्रभारी विजय कुमार त्रिपाठी एवं नगर की समस्त शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका द्वारा हाथो में तख्तियां लिए नारेबाजी करते सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो,तहसील कार्यालय से नगर के प्रमुख मार्गो से बहुतायत संख्या में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गई।नगर में तख्तियां एवं नारों के माध्यम से आम जन को सूर्य की पहली किरण के साथ वोट डालने की मतदाता ओ से अपील की गयी।रैली का समापन तहसील परिसर में किया गया।
अंत में एस डी एम संतोष मुद्गल ने 100 मतदान कराने की बात कहते हुये रैली में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं समस्त शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र 140में आप सभी को शांतिपूर्ण मतदान कराना है, अधिक से अधिक मतदान हो 100%मतदान होना चाहिए घर घर जाकर मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए लोकतंत्र में मतदान सबसे महत्वपूर्ण दान है जनता का अधिकार है इसलिए इस चुनावी महापर्व में उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र में 26मार्च को मतदान किया जायेगा हम सबको इसमें शांति पूर्वक सम्पन्न कराना है।