Let’s travel together.
Ad

दमोह जिले में ग्राम दर्शन 18 अप्रैल से शुरू होगा: कलेक्टर

0 307

धीरज जॉनसन की रिपोर्ट

दमोह: कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि 18 तारीख से जिले में ग्राम दर्शन योजना के तहत पूरे जनपदो एवं सबडिवीजन में कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं इस कार्यक्रम में पेयजल, उपार्जन सहित अन्य मुख्य काम जो शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं, उनकी लगातार मानीटरिंग की जाएगी। आदेश दिया गया है कि हर हफ्ते सबडिवीजन लेवल पर 4 ग्राम पंचायतों में ग्राम दर्शन योजना के तहत कार्यक्रम किया जाएगा सुबह 9:00 से 9:45 तक, शाम को 6:00 से 6:45 तक इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में ग्राम दर्शन किया जाएगा। इसमें मुख्यता फोकस करने वाले क्षेत्र पानी के स्रोत एवं पानी की उपलब्धता होगी। कहीं पर अवैध बोर तो नहीं हो रहा है यदि हुआ है तो किसकी वजह से हुआ है और उस पर क्या कार्यवाही की गई है, उसको देखने के लिए ग्राम दर्शन योजना चलाई जा रही हैं।
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर योजना एवं जल अभिषेक योजना के तहत जितने भी काम हो रहे हैं उनकी प्रोग्रेस की क्या स्थिति है यह कार्यक्रम में देखा किया जाएगा।
उन्होंने कहा स्कूल शिक्षा विभाग के तहत स्कूलों की कितनी उपलब्धता है वहां पर टॉयलेट एवं ग्राउंड की उपलब्धता है या नहीं हैं ,कहीं पर अतिक्रमण है उनको चेक किया जाएगा। जितनी भी आंगनबाड़ी संचालित हो रही है या कोई प्राइवेट भवन में आंगनवाड़ी संचालित हो रही है। आंगनवाड़ी या कोई और भवन निर्मित हो रहा है। और यदि कोई निर्माण कार्य पेडिंग है तो क्यों हैं, उनको चेक करने के लिए, यदि कही पर अतिक्रमण है तो उसकी नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए एजेंडा पॉइंट्स में लिया गया है। इसके अलावा सब हेल्थ सेंटर एवं प्राइमरी हेल्थ सेंटर टाइम पर खुल रहे हैं या नहीं ग्राम दर्शन योजना के तहत चेक किया जाएगा।
राशन दुकानों पर राशन की उपलब्धता और यदि कहीं पर आधार सीडिंग में पेडिंग हैं, उनकी क्या समस्या है उन सभी को जांच करने के लिए, गेहूं उपार्जन और चना उपार्जन यदि कहीं पर हो रहा है तो क्वालिटी और पेमेंट की क्या स्थिति है, उसको भी चेक किया जाएगा एवं अन्य शासकीय बिंदुओं की जांच करने के लिए ग्राम दर्शन योजना के तहत सभी एसडीएम और ब्लॉक लेवल अधिकारी वहा पर उस्थित रहेंगे और इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करेंगे।
उन्होंने कहा इस योजना के तहत वो भी हर हफ्ते 4 ग्रामों में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और वहां पर कैसी कार्यवाही की जा रही है, उसको देखेंगे इसके लिए एनआईसी के माध्यम से एक पोर्टल बनाया है जिसमें जितने भी ग्राम दर्शन होंगे उसकी फोटो अपलोड हों। उसके अलावा जो फॉर्मेट दिया गया है उस फॉर्मेट में एसडीएम ऑफिस के तहत 2 पेज के फॉर्मेट में रिपोर्ट मिलेगी और उसमें सुधारात्मक कार्रवाई करने का जिले लेवल पर पूरे प्रयास किए जाएंगे। कोशिश यही होगी कि ग्राम दर्शन योजना में जितने भी शासकीय योजना है, जिनके लाभ लोगों को मिलना है
18 अप्रैल से ब्लॉक लेवल पर स्वास्थ्य कैंप के लिए शासन के निर्देशों के तहत टाइम टेबल बनाया गया है। जितने भी विभागों को इसमें सम्मिलित होना चाहिए सभी विभागों की ऑलरेडी बैठक हो चुकी है। सभी ब्लॉक में जहां-जहां पर कैंप लगने हैं वहां पर प्रचार-प्रसार होगा और यदि किसी को गंभीर बीमारी हो या कहीं पर फॉलो अप करने की जरूरत हो तो लोगों को उसके बारे में अवगत कराया जाएगा और कैंप में क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी उनके बारे में अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा जितने भी विभागों को अपनी विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराने की जरूरत है उन सब की तैयारी भी की जा चुकी है।
उन्होंने मीडिया जनो से लोगो को अवगत कराने का आग्रह किया। जिससे लोग स्वयं रुचि लेकर इस कैंप में आकर स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं का संपूर्ण लाभ ले सकें।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811