Let’s travel together.

किस्मत वालों को ही कुछ घंटे के लिए टिकट मिलता है…अखिलेश के उम्मीदवार बदलने पर जयंत का तंज

0 73

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का काम शुरू कर दिया है. इस बीच समाजवादी पार्टी में लगातार प्रत्याशी बदलने का सिलसिला जारी है. जहां पहले मेरठ में अतुल प्रधान को टिकट दिया गया था मगर उसके बाद टिकट काट कर सुनीता वर्मा को थमा दिया गया. अब सपा की इस खींचतान पर राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी ने चुटकी ली.

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) नेता जयंत चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है. वहीं टिकट काटे जाने पर चर्चा है कि अतुल प्रधान इस्तीफा दे देंगे.

जयंत ने ली चुटकी

सपा ने पहले अतुल प्रधान को मेरठ से लोकसभा का टिकट दिया था, उन्होंने बुधवार को ही नामांकन दाखिल किया था लेकिन फिर पार्टी ने उनका टिकट काटकर लोकसभा टिकट सुनीता वर्मा को सौंप दिया. जिस के बाद अब चर्चा है कि हो सकता है अतुल प्रधान टिकट कटने पर पार्टी से ही इस्तीफा दे सकते हैं. सपा में लगातार टिकट देने और काटे जाने की प्रक्रिया पर तंज करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है. वहीं उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए लिखा कि और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब.

सपा में टिकट का खींचतान जारी

समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर खींचतान जारी है. मेरठ से प्रत्याशी बनें अतुल प्रधान ने पर्चा दाखिल कर दिया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर टिकट बदल दिया. जहां सोमवार को भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को रात को टिकट सौंपा गया था, वहीं गुरुवार को अतुल प्रधान से टिकट लेकर सुनीता वर्मा के नाम का ऐलान कर दिया गया. वहीं टिकट काटे जाने के बाद सपा विधायक अतुल प्रधान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है ! दरअसल सपा ने पहले मुरादाबाद फिर अब मेरठ में लगातार बार-बार कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811