पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पांच विधायकों के साथ पहुंचे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के घर, बंद कमरे में की चर्चा…
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के घर पांच विधायकों को लेकर पहुंचे ,आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बिखरते कुनबे को एकजुट करने में जुट गए हैं। दीपक के बेटे अजय सक्सेना भाजपा में शामिल हो चुके हैं इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पांच विधायकों को लेकर दीपक सक्सेना से मिलने के लिए पहुंचे दीपक सक्सेना कमलनाथ के कट्टर समर्थक रहे हैं और 2018 में उन्होंने कमलनाथ के लिए विधानसभा सीट भी छोड़ दी थी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दीपक सक्सेना के घर पहुंचकर बंद कमरे में उनके साथ चर्चा की है। आपको बता दें की दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना छिंदवाड़ा के 400 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के लिए यह सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेताओं को एकजुट कर रहे हैं और उन्होंने बंद कमरे में दीपक सक्सेना के साथ चर्चा की है। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।