महिलाओं को भारतीय संविधान में दिलाया वोट डालने का अधिकार-डॉ जीसी गौतम
शिवलाल यादव
रायसेन।डॉ भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति रायसेन के बैनर तले भारतरत्न भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब की 131 वीं जन्म जयंती महामाया चौक में गुरुवार को शाम समारोह पूर्वक मनाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से यूथ कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ जीसी गौतम उपस्थित हुए।जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति रायसेन के जिलाध्यक्ष विजयराम लोहट, कैश राम साहू,ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीरज पटेल भोपाल,सेन समाज के जिलाध्यक्ष सूर्या सेन, डॉ कुबेर सिंह लोधी, शिवनारायण सेन, मुन्ना लाल सेन, जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष शिवलाल यादव, संजय जैन, सीएल गौर, अशोक सोनी तिलक शाक्या, विकास सोनी, मलखान सिंह रावत,बबलू वर्मा, मौजूद रहे।
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जीसी गौतम ने कहा कि भारतीय संविधान की रचना बाबा साहेब अंबेडकर ने की और पिछड़ी दलित आदिवासियो को ऊंचा उठाने आरक्षण देकर उन्नति की और समाज के विकास की मुख्य धारा जोड़ने का काम किया था।साथ ही महिलाओं को भारत देश मेंवोट डालने का अधिकार दिलाया गया।विशेष अतिथि विजय राम लोहट बोले कि बाबा साहेब को दलितों का मसीहा इसीलिए कहा जाता है कि उन्हें नौकरियों राजनीति में आरक्षण दिलाने बेहतर कदम उठाए थे।भारतीय समाज में व्याप्त छुआछूत जैसे कलंक मिटाने में अहम योगदान दिया था।रायसेन के अंबेकर मंगल भवन में रसोईघर किचन चल रही है।जिला प्रशासन से मेरा यह आग्रह है कि उसे अन्य जगह पर शिफ्ट की जाए।बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को उनके कर्मों के आधार पर भारत रत्न अवार्ड से नवाजा गया था।बाद में मंचसीन अतिथियों द्वारा पत्रकारों को कलम डायरी देकर उनका सम्मान किया गया।संचालन बबलू वर्मा ने किया।
भाजपा में रही गुटबाजी….
भारतीय जनता पार्टी दो गुटों में बंटी हुई है।आयोजन था भारतीय संविधान के रचियता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जन्म जयंती का।एक जयंती समारोह बीजेपी जिला कार्यालय भोपाल रोड रायसेन में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश किरार युवा नेता मुदित शेजवार बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब की मनाई गई।वहीं दूसरी बाबा साहेब की जयंती समारोह श्रीराम परिसर सागर रोड़ पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य अतिथि में भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाई।इस तरह भाजपा दो से तीन गुटों में बंट चुकी है।