कांग्रेस कमेटी की बैठक यशवंत मैरिज गार्डन में 4 अप्रैल को,विदिशा रायसेन लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा होंगे शामिल
शिवलाल यादव रायसेन। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक 4 अप्रैल गुरुवार को यशवंत मैरिज गार्डन में आयोजित की जाएगी जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुमताज खान मीडिया प्रभारी जावेद अहमद खान मलखान सिंह रावत रायसेन ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल आदि ने देते हुए बताया कि इस बैठक में बिजी चल रायसेन लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा विशेष रूप से शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव के संबंध में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन दिनांक 4 अप्रैल 2024 को किया जाएगा ।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुमताज खान ने बताया कि रायसेन में सुबह 11 बजे ब्लॉक रायसेन ,रायसेन ग्रामीण ,सांची ,साँचे त ब्लॉक की बैठक यशवंत मैरिज गार्डन रायसेन, देहगांव में दोपहर 1 बजे ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय एवं गैरतगंज में दोपहर 3 बजे हनुमान मंदिर धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया जाएगा। उक्त बैठक में विदिशा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा सिलवानी विधानसभा विधायक देवेंद्र पटेल सांची विधानसभा प्रत्याशी रहे डॉक्टर जी सी गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।जिला कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जावेद अहमद ने कांग्रेस परिवार के सभी साथियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।