सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सतनामी समाज के आराध्य सन्त शिरोमणि बाबा गुरु घांसीदास जी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सतनामी समाज मे भारी आक्रोश है समाज ने पुलिस थाना में ज्ञापन सौपकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
समाज के लोगो का कहना है कि सतनामी समाज ल गाली देने वाले आऊं हमर पुरखा गुरु घासीदास बाबा जी ऊपर आभाद्र टिप्पणी कराईय्या ऊपर तुरंत कार्यवाही करें बर धरसींवा थाना पुलिस कंट्रोल रूम म ज्ञापन सौपेन हमर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना आऊं सतनामी समाज मिल के ज्ञापन सौपेन हमर भाई मन राकेश सोनवानी संतराम डेहरे यशवंत ढेबर आकाश मनहर धीरज नौरंगे करण नौरंगे सौरभ बंजारे साहिल डेहरे योगेश ढीढी निखिल घॄतलहरे आदित्य बघेल जिला उपाध्यक्ष रईपुर ग्रामीण Jcp गोविन्द वर्मा जिला उपाध्यक्ष रईपुर ग्रामीण Cks परमेश्वर साहू सदस्यता प्रभारी Cks तारण साहू अध्यक्ष Cks लिकेश साहू महासचिव रईपुर ग्रामीण Jcp राजू साहू उपाध्यक्ष Cks विमल टण्डन सहसचिव Cks डोमन निषाद महामंत्री Cks गंगा दास मनहरे सेनानी पंकज वर्मा महामंत्री तिल्दा Cks नेतराम निषाद सेनानी Cks , समस्त सतनामी समाज अऊ छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में अज्ञात आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम में बाबा गुरु घांसीदास जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कि पतासाजी कर गिरफ्तारी की मांग की गई है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861