Let’s travel together.

नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले B.Tech के छात्र ने किया सुसाइड, सामने आई ये वजह

0 28

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने हॉस्टल के कमरे में देर रात इस वारदात को अंजाम दिया. छात्र की मौत का पता सुबह चल सका, जब साथियों ने उसके दरवाजे को खटखटाया. लेकिन छात्र ने दरवाजा नहीं खोला. तब उन्होंने हॉस्टल वार्डन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. देखा कि छात्र फंदे से लटका हुआ है.

तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान 20 साल के ऋतिक बर्मन के रूप में हुई है. वह गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला था. एमिटी यूनिवर्सिटी में वह बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. वह बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था. परिजनों को जब इसकी सूचना दी गई तो वे फूट-फूटकर रोने लगे.

ऋतिक के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से पीड़ित था. उसके इस बारे में घर में भी बताया था. परिजनों ने कहा कि उन्हें नहीं पता था उनका बेटा ऐसा कदम उठा लेगा. उन्हें लगा कि बस पढ़ाई की टेंशन है, जो कि बाद में दूर हो जाएगी.

फिलहाल, नोएडा सेक्टर-126 की पुलिस ने सुसाइड का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है. थाना सेक्टर-126 के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. मामला सुसाइड का है. हालांकि, मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिर भी हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है.

तीन लोगों ने किया सुसाइड

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते कथित रूप से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है. उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के मृतक की पहचान थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय शादीशुदा महिला वर्षा, थाना फेस-तीन क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय मिराज और सेक्टर-58 में रहने वाली 25 वर्षीय कुमारी ज्योति के तौर पर हुई है. उन मामलों में भी जांच की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811