भोपाल: चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के दलबदल का सिलसिला और भी तेज हो चला हैं।बात करें मध्यप्रदेश की तो यहाँ बड़ी संख्या में नेता पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इनमें बड़े कद के नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
आज फिर से भाजपा ने प्रवेशोत्स्व मनाते हुए मायावती की बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका दिया हैं। भाजपा ने बसपा के स्टार प्रचारक और भिंड से चार बार के सांसद रहे राम लखन सिंह कुशवाह ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं। उनके साथ भगवा पार्टी में शामिल होने वालों में जबलपुर के पाटन से कांग्रेस के पूर्व विधायक निलेश अवस्थी और खरगापुर सीट से पूर्व विधायक रहे अजय यादव ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। सभी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ज्वाइनिंग टोली के प्रमुख डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में प्रवेश दिलाया गया।