मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भगवंतपुर गांवमें युवाओं की टीम ने 2 घंटे तक श्रमदान किया इरादे नेक हो तो सहयोग मिल ही जाता है। युवाओं की टोली ने जैसे इस अभियान को प्रारंभ किया। युवाओं को श्रमदान करते देख ग्रामीणों का भी सहयोग मिलने लगा। किसी शुल्क के बिना 2 घंटे तक युवाओं ने श्रमदान किया। ताकि गांव का कूड़ा कचरा व गंदगी को बाहर भरकर ट्रैक्टर में भरकर फेंक सके।मानव विकास सेवा संघ द्वारा चलने वाली परियोजना लोक आधारित विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम भगवन्तपुर में युवा समूह के सदस्यों द्वारा हेड पंप के पास साफ सफाई की जिससे कि वहां पर गंदगी ना फैले और सभी ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिले इसलिए सभी युवा द्वारा श्रमदान किया गया इसमें 14 युवाओं ने भाग लिया एवं गांव को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छ युवा समिति का गठन किया गया जिसमें परियोजना के एनिमेटर जितेंद्र अहिरवार, मनोज अहिरवार ,कैलाश चंद्र मालवीय युवा ग्रुप के सदस्य धनराज सिसोदिया, भाव सिंह गोलू आदि उपस्थित रहे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861