Let’s travel together.

भूलभुलैया 3 में कार्तिक आर्यन वो करने वाले हैं, जो आज तक नहीं किया, हंगामा मच जाएगा

0 33

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 3 में मेकर्स कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मेकर्स इस फिल्म को पहली दो भूलभलैया से भी बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी कर चुके हैं. फिल्म को लेकर ताजा अपडेट में पता चला है कि इसमें कार्तिक आर्यन का जो एंट्री सॉन्ग होगा वो रिकॉर्ड ब्रेकिंग होने वाला है. इस गाने में कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी गणेश आचार्य को मिली है.

गाने की शूटिंग के लिए फिल्म सिटी में एक बहुत बड़ा सेट तैयार किया गया है. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया है कि ये बॉलीवुड के सबसे बड़े गानों में से एक होने वाला है. बीते रोज़ 1000 डांसर्स शामिल हुए और ये रूह बाबा का एंट्री सीन होने वाला है. कार्तिक इस पर पिछले दो हफ्ते से काम कर रहे थे. बतया जा रहा है कि गाने दर्शकों के लिए इस गाने का एक्सपीरियंस कमाल का होने वाला है. गणेश आचार्य और कार्तिक ने कुछ ऐसा करने का प्रयास किया है जो पहले कभी नहीं किया. इसी हफ्ते गाने की शूटिंग शुरू हुई है जो कि अगले हफ्ते तक चलेगी.

भूलभुलैया का तीसरा पार्ट

आपको बता दें कि भूलभलैया फ्रैंचाइज़ी की ये तीसरी फिल्म है. सबसे पहले अक्षय कुमार और विद्या बालन के साथ प्रियदर्शन के निर्देशन में 2007 में भूलभुलैया बनाई गई थी. ये फिल्म कामयाब रही थी और इसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद साल 2022 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी स्टारर भूलभुलैया 2 आई. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था. कोरोना और लॉकडाउन के बाद ये उन पहली फिल्मों में थी, जिसने दमदार कमाई की थी.

अब मेकर्स भूलभुलैया का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. इस बार फिल्म में कार्तिक के साथ साथ तृप्ति डिमरी और मंजुलिका यानी विद्या बालन भी नज़र आएंगी. फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है. फिल्म को इसी साल दिवाली पर रिलीज़ करने की योजना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811