Let’s travel together.

पीएम मोदी को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए भूटान के राजा और PM, यादगार रहा दौरा

0 51

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भूटान की यात्रा पर गए. ये यात्रा दोनों देशों के लिए काफी अहम रही. इस दौरान भूटान के राजा ने जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम का जोरदार स्वागत किया. दो दिवसीय दौरे पर गए पीएम को भूटान के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से नवाजा गया. खास बात ये है कि इस सम्मान को पाने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी नेता हैं.

पीएम मोदी की भूटान यात्रा काफी यादगार रही. यात्रा से वापस लौटते समय भूटान के राजा नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे दोनों ही पीएम मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट तक आए. दोनों ने ही पीएम मोदी को उनकी यात्रा और सहयोग के लिए धन्यवाद किया और सम्मान के साथ उन्हें विदा किया.

भूटान के PM ने जताया भारत का आभार

दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ भूटानी प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे भी मौजूद रहे. भूटान के पीएम तोबगे ने अस्पताल बनाने में फंडिंग करने के लिए भारत सरकार का आभार जताया.

भूटान के PM ने मोदी को बताया दोस्त और बड़ा भाई

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 10,000 करोड़ के सहायता पैकेज का ऐलान किया. जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं. भूटान के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को दोस्त और बड़ा भाई बताया. उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि भूटान पीएम मोदी की मेजबानी करके गर्व महसूस कर रहा है. भूटान के पीएम ने कहा कि ये दौरा ऐतिहासिक है. दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी मजबूत होंगे.

भूटान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने वहां आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया. पीएम ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर भी चर्चा की. पीएम मोदी के आगमन पर भूटान के नागरिक भी काफी उत्साहित नजर आए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     विधायक की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811