जर्जर भवन में लग रही थी आंगनबाड़ी,
तारकेश्वर शर्मा
रायसेन जिले के अंबाड़ी में दर्दनाक हादसा हो गया। जर्जर स्कूल भवन की दीवार लोहे के दरवाजे सहित मासूम बच्ची पर गिर गई, जिससे मासूम की जान चली गई। इस हादसे के बाद मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह जिले के अम्बाडी में पुराने स्कूल भवन की दीवार गेट सहित गिर गई जिससे 8 साल की मासूम की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दीवानगंज पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जाता है कि पुराने और जर्जर स्कूल भवन में आंगनबाड़ी संचालित हो रही थी। पुराने स्कूल का गेट और दीवार गिरने से मासूम बच्ची की जान चली गई। मासूम साक्षी जैन 8 साल कैसे स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में पहुंची इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। घटना सांची के दीवानगंज के अम्बाडी की बताई गई है। घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीवानगंज अस्पताल भेज दिया गया है।