Let’s travel together.
nagar parisad bareli

सब निकले, प्रचार करें, तुम ही शिवराज हो: पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान

0 179

 

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है: श्री विष्णु दत्त शर्मा

रायसेन। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा में जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। सोमवार को विदिशा रायसेन लोकसभा के मंडल अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारी की बैठक भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा के प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा एवं मध्यप्रदेश के सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।


इस दौरान श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इस बार मोदी जी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है, विदिशा संसदीय सीट से हमें पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करना है और सबसे ज्यादा वोटों की फूलों की माला मोदी जी के गले में डालना है। श्री चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सब निकले और चुनाव लड़ें क्योंकि तुम ही शिवराज हो।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के दायित्ववान कार्यकर्ताओं का परिचय लिया और चर्चा कर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत से पार्टी को जिताने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। श्री चौहान ने कहा कि प्रचार-प्रसार, बूथ प्रबंधन, बूथ विजय संकल्प अभियान, सोशल मीडिया, मीडिया प्रबधन, वाहन व्यवस्था, प्रवासी कार्यकर्ता सम्बन्धी व्यवस्था, विभिन्न समाजों की बैठकें, विधानसभा में बैठकें, होली मिलन समारोह, भाई दूज कार्यक्रम, विधानसभा सम्मेलन, बूथ संपर्क, लाभार्थी वर्ग के मतदाताओं से सम्पर्क, चुनाव कार्यालय प्रबंधन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से सम्पर्क, महिलाओं की बैठके आयोजित कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये किये गये कार्यों से अवगत कराने को कहा।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा जी एवं मध्यप्रदेश से प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है। भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है वहीं आज अमेरिका सहित जर्मनी, जापान एवं अरब देश पलक पांवड़े बिछाकर प्रधानमंत्री जी का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू कर दिया। जनसंघ जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़कर धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन शुरू किया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दे दिया। इसलिए सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाता पार्टी से जोड़कर डॉ. मुखर्जी के चरणों में 370 कमल पुष्प अर्पित करें।


कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर रायसेन जिले के अपेक्षित कार्यकर्ताओ की 100% उपस्थित दर्ज कराई। कार्यक्रम में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ ने सम्पूर्ण बूथों पर 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर संकल्प लिया एवं आगामी चुनाव में सम्पूर्ण बूथ जिताकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को विजयी माला पहनाकर पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केबिनेट मंत्री मा श्री करण सिंह वर्मा, सांसद श्री रमाकांत भार्गव, पूर्व केबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, विधायक श्री प्रभुराम चौधरी, विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा, विधायक श्री मुकेश टंडन, विधायक श्री आशीष शर्मा, विधायक श्री हरिसिंह बड्डा, श्री राकेश जादौन, श्री रवि मालवीय, श्री सीताराम यादव, श्री ब्रजमोहन वासुदेव एवं लोकसभा के अपेक्षित देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी
रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811