उज्जैन। शादी से पहले शौक पूरे करने के लिए एक युवक अपनी मंगेतर के साथ मिलकर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपितों से सस्ते दाम पर मोबाइल खरीदने वाले दो युवकों को भी पकड़ा है। आरोपित युवती नर्सिंग का कोर्स कर चुकी है। युवक मोबाइल एसेसरीज की दुकान संचालित करता है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहित गुप्ता निवासी अंजूश्री कालोनी 10 मार्च को महावीर एवेन्यू कालोनी के बाहर से पैदल गुजर रहे थे। उसी दौरान एक दोपहिया वाहन पर युवक-युवती आए और मोबाइल छीनकर ले गए थे। दूसरी वारदात युवक-युवती ने 13 मार्च को अंजाम दी थी।
मुनि नगर चौराहे पर सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त रूद्रकुमार शर्मा उम्र 64 वर्ष निवासी अमरनाथ एवेन्यू 13 मार्च को शर्मा दोपहिया वाहन में पेट्रोल भरवाने के लिए दो तालाब के समीप स्थित पेट्रोल पंप गए थे। जहां से वापस लौटने के दौरान दोपहिया वाहन सवार युवक-युवती आए थे। पीछे बैठी युवती ने शर्मा का मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद दोनों तेजी से फरार हो गए थे।
उज्जैन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने पीयूष माली उम्र 19 वर्ष निवासी जूना सोमवारिया तिलकेश्वर कालोनी व दीपिका निवासी बड़नगर को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के कब्जे से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं।
एसपी शर्मा ने बताया कि पीयूष मोबाइल एसेसरीज की दुकान संचालित करता है। वहीं दीपिका नर्सिंग का कोर्स कर चुकी है। दोनों के बीच कुछ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बीते दिनों दोनों ने सगाई भी कर ली। शादी से पहले शौक पूरे करने के लिए रुपये नहीं होने के कारण मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
बीते डेढ़ माह से दोनों वारदात कर रहे थे। आरोपितों से सस्ते दाम पर मोबाइल खरीदने वाले गोविंद उर्फ राज चौहान निवासी बेगमपुरा तथा फरदीन पुत्र फिरोज खान निवासी ग्यास का बाड़ा काजीपुरा को भी गिरफ्तार किया है। दोनों ने मात्र चार से पांच हजार रुपये में लूट के मोबाइल खरीदे थे।