मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम सेमरा में 1 करोड़ 10 लाख से हाई स्कूल की बिल्डिंग डेढ़ साल पहले ही बनकर तैयार हुई थी। क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी द्वारा हाई स्कूल सेमरा की बिल्डिंग सुकृत कराई गई थी यह बिल्डिंग 29.600 मीटर लंबी और17.600 मीटर चौड़ी बनकर तैयार हुई है। यह दो मंजिला बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग को ठेकेदार द्वारा भूकंप रहित तरीके से बनाया गया है इस बिल्डिंग का नक्शा इस तरह बनाया गया कि आने वाले समय में अगर सेमरा स्कूल को हाई सेकेंडरी किया जाता है तो दो मंजिल और इस बिल्डिंग को ऊपर बढ़ाया जा सकता हे।

इस स्कूल भवन में चार अध्ययन कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक प्रयोगशाला कक्ष, एक पुस्तकालय कक्ष, एक प्राचार्य कक्ष, प्रवेश दीर्घा सहित अन्य कक्ष बनाए गए हैं। मगर जितने भी कमरे बने हुए हैं उन कमरों में अभी से दीवारों में दरारे चलना प्रारंभ हो गई है। बच्चों के लिए जो कमरे बने हैं उनमें अभी से दीवार का प्लास्टर गिरना प्रारंभ हो गया है। ठेकेदार ने भूकंप रहित बिल्डिंग तो बना दी मगर जो मटेरियल बिल्डिंग में लगाया गया है। वह घटिया किस्म का था इसलिए तो बिल्डिंग अभी से तड़कने लगी है। स्कूल की बनी नई बिल्डिंग डेढ़ साल में ही जगह-जगह से तड़कने लगी है कमरों के अंदर प्लास्टर गिरना प्रारंभ हो गया है। ग्राम वासियों का सोचना था की नई बिल्डिंग बन गई है कई सालों तक बच्चों को सुविधा मिलती रहेगी मगर बिल्डिंग तो अभी से जगह-जगह तड़कने लगी है।
सेमरा स्कूल की जो पुरानी बिल्डिंग थी उसमें बरसात के समय दो-दो फिट पानी भर जाया करता है। क्योंकि स्कूल के पास से ही एक नाला गुजरता है जब भी यह नाला चढ़ता था तो सेमरा स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जाए पाते थे क्योंकि अक्सर बारिश के समय में स्कूल में पानी भर जाता था इन सारी समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सेमरा स्कूल के लिए 1 करोड़ 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी जो एक गुजरात की कंपनी ने ठेका लिया था। ठेकेदार द्वारा बिल्डिंग अगस्त 2021 में तैयार होना थी