ग्वालियर। इन दिनों विपक्षी दलों के नेताओं पर आयकर-ईडी, जीएसटी सहित अन्य विभाग छापामार कार्रवाई तो कर ही रहा है, वहीं भाजपा के ही नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इसकी चपेट में आ गए.
दरअसल, उनके बेटे अंशुमन के ग्वालियर स्थित इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट पर जीएसटी की टीम ने धावा बोला है. इस रिसोर्ट में बिल्डर रोहित बाधवा की भी हिस्सेदारी है.बताते हैं इनके पास से करीब ढाई करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ाई है. इस रिसोर्ट में बिलिंग की हेराफेरी कर उक्त टैक्स चोरी तो की ही गई, वहीं टैक्स क्रेडिट के नाम पर भी जमकर चूना लगाया गया. रातभर से कार्रवाई चल रही कार्रवाई अब भी जारी है. अब इस छापामारी के बाद विपक्ष को भी हमला करने का मौका मिल गया.