उज्जैन। महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक महिला के गले से सोने की चेन चोरी हो गई, वहीं 16 लोगों ने अपने मोबाइल व पर्स चोरी होने की शिकायत महाकाल पुलिस को की है। बाहर से आई चोरों की गैंग ने वारदातों को अंजाम दिया है। कई लोगों को पुलिस ने आवेदन लिए बगैर ही रवाना भी कर दिया।
जेबकटी व चोरी की वारदात करने की शंका में महाकाल पुलिस ने पांच महिलाओं व दो पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपित भोपाल व महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आशंका है कि इनके साथ और भी लोग थे।
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर छह पर सो रहे अरुण पंवार निवासी अमरावती महाराष्ट्र की जेब से अज्ञात व्यक्ति ने आठ हजार रुपये चोरी कर लिए। अरुण ने जीआरपी का बताया कि वह 15 स्वजन के साथ उज्जैन आया था। सुबह करीब चार बजे ट्रेन उज्जैन पहुंची थी। इस कारण सभी प्लेटफार्म पर ही सो गए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।