सांची से देवेंद्र तिवारी
जनपद पंचायत सांची अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत व्यावरा में जलाभिषेक अभियान अंतर्गत रैली निकाली गई तथा जल को बचाने एवं जल संरक्षित करने संदेश दिया गया । तथा ग्रामीणों को सन्देश दिया गया की आगामी बारिश में बारिश के पानी को रोकने जगह जगह बांध बनाये जाये तथा घरों के बिकने वाले पानी को रोकने आसपास गढ्ढे बनाये जाये जिससे जल भूमि में समा जाये तथा गर्मी के मौसम में एवं बारिश न होने की दशा में जलस्तर न नीचे उतर सके तथा पानी की किल्लत दूर हो सके साथ ही यह भी अपील की गई कि जनसहयोग से बन्द पड़े कुओं की सफाई कर जल संग्रहण में सहयोग करें ।इस अवसर पर ग्राम वासियों के साथ ही ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्राम प्रधान प्रकाश राजोरिया तथा सचिव शालक राम गंगोतिया व सह सचिव उपस्थित रहे ।