रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को महादेव सट्टा एप मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया। दोनों को न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने 17 जनवरी तक ईडी की रिमांड पर सौंपा है। आरोपितों में रायपुर निवासी अमित अग्रवाल और मूलत: कोलकाता के नवीन उर्फ नितिन टीबरवाल शामिल हैं।
ईडी के विशेष लोक अभियोजक डा. सौरभ कुमार पांडेय ने बताया कि महादेव एप सट्टेबाजी मामले की जांच में अमित अग्रवाल और नवीन टीबरवाल के नाम सामने आए थे। दोनों सट्टेबाजी में लाखों रुपये लगाने का काम कर रहे थे। ठोस सबूत मिलने पर दोनों को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया था।
ईडी के दफ्तर में पहुंचे दोनों आरोपितों से घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर विशेष न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। सट्टेबाजी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जानकारी लेने के लिए ईडी ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। अब 17 जनवरी को दोपहर में दोनों को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
महादेव सट्टा एप के मुख्य प्रमोटरों में से एक रवि उप्पल दुबई में हिरासत में है। उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा। विशेष कोर्ट ने उप्पल के दुबई से भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। दस्तावेजों की प्रति अरबी लिपि में लिपिबद्ध कर पेश की गई थी। कोर्ट ने दुबई स्थित सक्षम अदालत को प्रत्यर्पण के लिए आग्रह पत्र जारी किया है।