रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले श्री संकट मोचन सिद्ध जाखला धाम हनुमान मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ और बाबा के प्रति आस्था देखी जा सकती है पर कुछ सामाजिक तत्व और गांजे के आदि नशेड़ी और गंजेड़ी इस पवित्र और धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का प्रयास लगातार कर रहे हैं जिसके कारण मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है आपको बता दें कि गांजा पीने वालों की मंदिर पर धमा चौकड़ी दिखाई नजर आती है झुंड में बैठकर गांजा पिया जाता है और पिलवाया जाता है इसमें मंदिर पर आने वाले ज्यादातर ऐसे लोग होते हैं जो सिर्फ मंदिर पर गांजा पीने आते हैं उन्हें मंदिर से कोई लेना-देना नहीं होता जिसके कारण लगातार इनकी तादाद बढ़ती दिखाई नजर आ रही है रात में भी गांजा पीने वालों की मौज होती है इसी को लेकर आज गोहरगंज अनुविभागी अधिकारी और औबेदुल्लागंज पुलिस अनु विभाग की अधिकारी को एक शिकायती आवेदन सोपा गया है। 10 दिनों हुई बैठक में मंदिर धूम्रपान वंचित करने को लेकर सहमति बनी थी जिसमें लगभग 50 से 60 लोग बैठक में उपस्थित थे सभी के द्वारा धूम्रपान निषेध को लेकर अपनी सहमति दी थी इसके बाद भी 10 दिन गुजर जाने के बाद भी गांजे का सेवन नहीं रुका है और लगातार गांजा पीने वालों की फौज मंदिर पर दिखाई नजर आती है इसी को लेकर आज शिकायती आवेदन देकर मंदिर पर गांजा पीने वालों पर उचित कार्रवाई ले करने को लेकर शिकायती आवेदन दिया है।