उज्जैन। जिले के इंगोरिया कस्बे में सोमवार को गोली मारकर पति और जेठ की हत्या करने वाली महिला को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। महिला ने वारदात के बाद थाने में जाकर देशी कट्टे समेत समर्पण कर दिया था।
महिला का बयान- पति व जेठ प्रताड़ित करते थे
इस मामले में महिला का कहना था कि पति व जेठ उसे प्रताड़ित करते थे। पारिवारिक व जमीन विवाद को लेकर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था।
विवाद में उठाया यह कदम