सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर
गत सोमबार को मांढर बरोदा के बीच वाइक सवार चार लड़कों द्वारा सड़क किनारे खड़े रत्नेश जैन को टक्कर मारकर उसकी जीवनलीला समाप्त करने के मामले में एमपी टूडे की खबर का जोरदार असर हुआ है मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चारो आरोपियों को वाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है चारो आरोपी नाबालिग निकले।
टीआई दीपक पाशवान ने बताया कि सोमबार की सुबह रत्नेश जैन अपने साथी के साथ मांढर बरोदा मार्ग किनारे खड़े थे तभी वाइक क्रमांक सीजी 04 एलई 8453 पर चार लड़के सवार होकर लापरवाही पूर्वक दुपहिया चलाते हुए रत्नेश जैन को टक्कर मारे रत्नेश जैन निवासी महावीर नगर रायपुर को उपचारार्थ बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई
आरोपियों की जब पतासाजी की तो चारो नाबालिग निकले जिन्हें वाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है चूंकि रत्नेश की दुर्घटना के दूसरे दिन मृत्यु होने और फिर परिवारजनों के अंतिम क्रिया में लगने से परिजनों व प्रत्यक्षदर्शी के बयान नहीं हो पाए थे इस कारण कार्यवाही में थोड़ा बिलंब जरूर हुआ लेकिन परिजनों व प्रत्यक्ष दर्शी के बयान होते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया
ज्ञात रहे की इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में बिलंब को लेकर एमपी टूडे ने 22 दिसंबर को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861