प्रसन्न मुद्रा में महातपस्वी ने तिल्दा नेवरा वासियो को दिया मंगल आशीष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिया आशीर्वाद
सभी जीवों पर दया करुणा का भाव बनाये रखने का दिया शुभ सन्देश
सुरेन्द्र जैन रायपुर
धर्म नगरी तिल्दा नेवरा में परम पूज्य संत शिरोमणी दिगंबर जैनाचार्य 108 विद्यासागरजी महामुनिराज जी के ससंघ सानिध्य ओर उनके परम शिष्य बाल ब्रह्मचारी वाणी भूषण विनय सम्राट भैया जी के प्रतिष्ठाचार्यत्व में आयोजित श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महामहोत्सव सर्वधर्म समभाव का प्रतीक बन गया परम पूज्य आचार्यश्री ने महामहोत्सव के अंतिम दिन प्रसन्न मुद्रा में तिल्दा नेवरा वासियों के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को भी बहुत बहुत आशीर्वाद दिया ।
महामहोत्सव के अंतिम दिवस मोक्ष कल्याणक के बाद दोपहर के समय गजरथ फेरी हुई जिसमें सौधर्म इंद्र ईशान इंद्र कुबेर इंद्र सहित सभी इंद्र इंद्राणियाँ रथों में विराजमान हुए गजरथ फेरी में आचार्यश्री के परम प्रभावक शिष्य पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री प्रसाद सागर जी पूज्य मुनिश्री चन्द्रप्रभ सागर जी पूज्य मुनिश्री निरामय सागर जी भी साथ चल रहे थे कर्नाटक की झांझ मंडली पचरंगा ध्वज लहराते हुए गाजे बाजे के साथ अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए भगवान के प्रति श्रद्धा भक्ति के भावों को जन मन मे ओर भी अधिक बढ़ा रही थी सात परिक्रमा होने के पश्चात श्रीजी का अभिषेक हुआ तत्प्श्चात आचार्य भगवन के अनमोल वचनों का मंगल आशीर्वाद मिला
परस्परोपग्रहो जीवानाम की भावना रखें सभी के प्रति-आचार्यश्री
पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी ने अपने वचनों के माध्यम से देश के कोने कोने से आये लोगो को शुभ सन्देश देते हुए कहा कि परसपरोपग्रहों जीवानाम की भावना रखें परस परोप अर्थात एक दूसरे के प्रति उपकार की सहयोग की भावना हमेशा बनाये रखें जब तक एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रहेगी धर्म भी तब तक जीवित रहेगा आचार्यश्री आगे कहा कि यह धान का कटोरा है जब हम विहार करते आ रहे थे धान की फसल खेतों में खड़ी थी धान किसान पैदा करते हैं वह खुश रहेंगे तो धान का कटोरा भी सदा भरा ही रहेगा आचार्यश्री ने मेघों का उदाहरण देते हुए कहा कि काले वादल भी तपती धरती को देखकर रो पड़ते हैं अर्थत बारिस करते हैं इस दृष्टांत के माध्यम से आचार्यश्री ने एक तरह से सभी प्राणियों की सेवा दिन दुखियों की सेवा का शुभ सन्देश दिया
पूज्य आचार्यश्री ने कहा आप लोगो ने अहिंसा प्रेमियों को चुनकर भेजा है भारत अहिंसक राष्ट्र रहा है आचार्यश्री ने परिग्रह यानी जमाखोरी न करने की सीख देते हुए कहा कि इससे महंगाई बढ़ती है देखो जमाखोरी से प्याज महंगी हुई थी तो अटल जी की सरकार चली गई थी इसलिए जमाखोरी न कर अहिंसक सरकारों का सहयोग करें महंगाई न बढ़ने दें यह सब जनता के ही हाथों में है किसी भी वस्तु का संग्रहण न करें कुछ समय पहले टमाटर सौ डेढ़ सौ हो गया था यह सब संग्रहण करने से होता है
पूज्य आचार्यश्री ने यह भी कहा कि कभी जीवन मे घमंड न करे पूज्य आचार्य श्री ने प्रसन्न मुद्रा में सभी को आशीर्वाद देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया आचार्यश्री ने कहा कि “भारत बसा उनसे जिनका तो घर न बसा”
उक्त पंक्तियों के साथ आचार्यश्री ने कहा कि उन्होंने भारत को भारत बनाने अपना घर तक नहीं बसाया आज भारत मे अहिंसा का राज हो रहा है राष्ट्रपति भवन में विदेशी मेहमानों को भी भांरतीय शाकाहारी व्यंजन दिए जाते है यह भारत के लिए अच्छे संकेत हैं आचार्यश्री ने अपनी भांरतीय संस्कृति के अनुसार जीवन मे शाकाहार अपनाने ओर मांस मदिरा से दूर रहने का शुभ सन्देश दिया।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किये दर्शन
पूर्व मंत्री और भाजपा के लगातार आठवी बार सर्वाधिक मतों से जीतने वाले विधायक बृजमोहन अग्रवाल सपत्नीक शाम को तिल्दा नेवरा स्थित नवनिर्मित जैन मंदिर पहुचे जहां मन्दिर जी मे दर्शन करने के उपरान्त उन्होने पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री प्रसाद सागर जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिए इस दौरान पूज्य मुनिश्री ने उन्हें लेखक लज्जाराम तोमर की पुस्तक भांरतीय शिक्षा के मूल तत्व की प्रति आशीर्वाद स्वरूप देते हुए भांरतीय शिक्षा के मूल तत्व के बारे में बताया और वतन की कमान निःशुल्क ऑन लाइन खुली किताब प्रतियोगिता 23 से 30 जनवरी 2024 की जानकारी भी दी भारत को प्राचीन समृद्धशाली भारत बनाने इस पुस्तक पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन आचार्यश्री के मंगल आशीर्वाद व प्रेरणा से किया जा रहा है
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसके पश्चात पूज्य आचार्यश्री के समक्ष पहुचकर नमोस्तु करते हुए उनसे आर्शीवाद लिया।
सर्वधर्म संभाव सभी का हुआ सम्मान
श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक आयोजन समिति ने महामहोत्सव के अंतिम दिवस सम्मान समारोह में सिंधी पंचायत सभा के प्रमुख छम्मन दास जी पूज्य राधास्वामी सत्संग के इन्दर हरिरामानी पूज्य झूलेलाल मन्दिर धन्नालाल खत्री पूज्य माहेश्वरी सभा के संतोष भट्टर, श्री अग्रवाल सभा के ओम अग्रवाल घनश्याम अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु सीएमओ जनपद पंचायत पार्षद प्रदीप अग्रवाल लुकराम बघेल संजय राठी बैजू शर्मा बंटी राठी तहसीलदार राज्य विद्युत वितरण विभाग टीआई पुलिस थाना स्वस्थ्य विभाग लोकनिर्माण विभाग ब्राह्मण समाज तिल्दा नेवरा नन्दू लालवानी निकेश लोहाटी प्रेमचंद बागड़िया जगदीश सिंघानिया राजेन्द्र केशरवानी बिक्की केशरवानी ललित अग्रवाल संजय अग्रवाल शिव अग्रवाल भीखम अग्रवाल जितेंद्र अग्रवाल प्रमोद सोनी जितेंद्र शर्मा बनवारी सोनी बालू सोनी कान्हा अग्रवाल मोंटी अग्रवाल गौरव शर्मा रजेश अग्रवाल पारस चेनल के डायरेक्टर प्रकाश मोदी राजेश जैन रायपुर मनीष जैन राजेश रज्जन जैन(मंच संचालन) नरेंद्र जैन गुरुकृपा संजय कुमार नायक रायपुर मनीष जैन मंडला वाले रायपुर पत्रकार सर्वश्री नरेंद्र शर्मा इंदर कोटवानी दिलीप वर्मा प्रदीप जैन विश्व परिवार अनिल अग्रवाल सुरेन्द्र जैन धरसीवा सांकरा शुभम पांडे संजय सेन मोहन राजपूत आदि सभी का विशेष सहयोग के लिए सम्मान किया ।
सवाई सिंघई की उपाधि
पूज्य आचार्यश्री के मंगल आशीर्वाद से तिल्दा नेवरा सिमगा सांकरा अकलतरा रायपुर सहित प्रदेशभर ओर पड़ोसी राज्यो से आई जैन समाज ने जैन समाज अध्य्क्ष मनोज कुमार महेंद्र कुमार जैन को सवाई सिंघईं की उपाधि से सम्मानित किया