शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया डोर टू डोर जनसंपर्क
मैं हमेशा आपके सुख और दुख में खड़ा रहूंगा : देवेंद्र जैन
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जताने के लिए मतदाताओं के समक्ष अपील की।
भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास की हमेशा चिंता करता रहूंगा जीवन भर में आपका ऋणी रहूंगा आपके मान और सम्मान में कोई कमी नहीं होगी। हमेशा आपके सुख – दुख में खड़ा रहूंगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही शिवपुरी के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोडूंगा। 17 तारीख को भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव को भी मजबूती प्रदान करेगा।