यशवंत सराठे बरेली रायसेन
साप्ताहिक विकास वृत समाचार पत्र के प्रधान संपादक एवं नगर के बरिष्ठ पत्रकार अवधेश द्विवेदी की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत से नगर में चर्चा का विषय वना हुआ है ।अवधेश द्विवेदी विक्षिप्त एवं पागलपन की अवस्था में नगर मे घूमा करता था ।वताया जाता है कि विगत दिनों बाड़ी टोल नाके के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत अवस्था में पाया गया जिसे बाड़ी पुलिस द्वारा दफना दिया गया वाद मैं परिवार जनों ने लाश को निकलवा कर दाह संस्कार किया।है।नगर के सभी पत्रकार इस घटना से दुखी हैं एवं सभी पत्रकारों ने अवधेश द्विवेदी की आत्मशांति हेतू श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से परिवार की सुख शांति की प्रार्थना की है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विजय तिवारी ,अनिलवर्मा,संजय शर्मा, संतोष मालवीय,पवन सिलावट,महेश वर्मा,जमील कुरैशी, अरशदमसूद, यशवन्त सराठे,महेश विदुआ, दिनेश ववेले, सत्यनारायण याज्ञवल्क्य,राजीव तारण,अंसार पटेल,हसीव निगार, अंकित तिवारी,राकेश सोनी,सुनील साहू,लीलाधर साहू, राजेन्द्र धाकड़, सत्यनारायण रघुवंशी ,रीतेश,आशीश आदि ।