Let’s travel together.

बिलोरी एग्रीकल्चर फीडर की लाइट दिन में बंद करने किसानों ने दिया आवेदन, गेंहू फसलें जलने का रहता है खतरा

0 285

-किसानों ने कहा बिजली के तार आपस में टकराने से निकलती हैं चिंगारियां

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।

बिलोरी गांव के किसानों ने जूनियर इंजीनियर के नाम आवेदन देकर एग्रीकल्चर फीडर की विद्युत सप्लाई बंद करने को कहा है। गांव के खूब सिंह, मेहरबान सिंह, प्रकाश सिंह, घनश्याम, आज़ाद सिंह, बृजेश सिंह, कैलाश, वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे खेतों से निकली 11 केवीए की लाइन जो कि धोबाखेडी और पगनेश्वर मेढ़की तरफ गई है। इसमें हमारे खेत की और आए खंबों से दूरी ज्यादा होने की वजह से तार नीचे है। और झूलते हुए आपास में टच होने जाने की वजह से चिंगारी निकलती रहती हैं। और तार भी काफी पुराने हो चुके हैं। कहीं से भी टूटकर गिर जाते हैं। इसलिए 11 केवीए लाइन जो बिलौरी की और नदी तरफ से आई बिजली लाइन दिन में बिल्कुल बंद रखी जाए। जिसमें की पककर तैयार हो चुकी गेंहूँ की फसलों में दुर्घटना ना हो सके। 45 और लाइनमेन द्वारा सर्वे करवाकर ज्यादा गेप वाले जगहों के बीच में और खंबे लगाए जाएं। जिससे खतरे की आशंका खत्म हो जाए। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र में बिजली की चिंगारियों के कारण आग लगने से कई किसानों की लाखों रुपए कीमत की गेहूं फसलें जलकर राख हो गई थीं। इसलिए बिलोरी आदि क्षेत्र के किसानों ने खेती के बिजली फीडर बंद करने की विद्युत विभाग से मांग की है। वहीं बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रांजल शर्मा ने कहा है कि किसानों की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811