Let’s travel together.

TODAY:: राशिफल शुक्रवार 08 सितंबर 2023

0 52

मेष राशि– मां और पिता की तरफ से कोई उपहार मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार के नए अवसर मिल सकते हैं.  आज किसी से बुरा बर्ताव न करें, हो सके तो किसी गरीब की मदद करें. आज दिन भर व्यस्त रह सकते हैं. काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. कहीं से अटका पैसा मिल सकता है.

वृष राशि– कामकाज बढ़िया चलेगा, दोपहर बाद धन लाभ हो सकता है. पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं. सेहत की बात करें तो थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं. आज खर्चों में वृद्धि होगी.  आज कुछ पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है. छात्रों के लिए दिन मेहनत भरा रहेगा. किसी से उपहार मिल सकता है.

मिथुन राशि– बिजनेस ठीक रहेगा.  वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. लव लाइफ ठीक चलेगी. आज किसी खास से मुलाकात होगी जो बढ़िया रहेी.  किसी मित्र के सहयोग से आय वृद्धि के साधन बन सकते हैं. सेहत का ख्याल रखें. गाड़ी चलाते समय सावधानी रखें.

कर्क राशि– ऑफिस में दिन तनाव भरा रह सकता है. शाम को परिवार के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. फालतू के झगड़ों में न पड़े, बात बढ़ सकती है.नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव के योग बन रहे हैं.धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा. शाम को किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता . खर्चे ज्यादा हो सकते हैं, सोच समझ कर चलें.

सिंह राशि- संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. आज परिवार का साथ रहेगा.  घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है. बाहर का खाना खाने से बचें,बीमार हो सकते हैं. छात्रों को शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी.
कन्या राशि-आज दिन भर आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आज  नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. बिजनेस ठीक रहेगा. आज तरक्की का रास्ता दिख सकता है. काम में भागदौड़ ज्यादा रहेगी. किसी पर गुस्सा न करें. दोस्त के साथ घूमने जाएंगे.  किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं.

तुला राशि– दिन आज तनाव भरा रह सकता है. आज किसी पर गुस्सा न करें, बात बिगड़ सकती है. माता- पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दोस्त की तरफ से बिजनेस में मदद मिलेगी. आय में वृद्धि होगी. शाम को कोई खुशखबरी मिल सकती है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आज पैसे की दिक्कत हो सकती है.

वृश्चिक राशि– ऑफिस में दिन अच्छा गुजरेगा. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार के अवसर मिल सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. बिजनेस में दिक्कतें आ सकती हैं. इस राशि के बच्चे संभल कर खेलें, चोट लग सकती है. अटका पैसा वापस मिल सकता है. सम्पत्ति में निवेश कर सकते हैं.

धनु राशि- किसी से बुरा व्यवहार ने करें. किसी से पैसे उधार न लें और न ही दें. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. परिवार में सद्भाव का माहौल रहेगा. गाड़ी पर खर्च बढ़ सकते हैं. आज दोस्तों के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं. बच्चों के लिए आज का दिन मस्ती भरा रहेगा.जीवनसाथी से नोकझोंक हो सकती है.

मकर राशि- दिन मिला जुला रहेगा. आज कला या संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. किसी की मदद कर सकते हैं.  धर्म-कर्म में व्यस्तता रहेगी. परिवार में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.  परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कुंभ राशि– मन प्रसन्न रहेगा. कामकाज में उतार चढ़ाव होगा. ऑफिस में आज परिश्रम अधिक रहेगा. किसी धार्मिक कार्य में शामिल होंगे. सेहत का ध्यान रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. काम के सिलसिले में लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.  आज खर्च अधिक रहेंगे.

मीन राशि- छात्रों की पठन-पाठन में रुचि रहेगी. कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. सेहत का ध्यान रखें, बीमार पड़ सकते हैं.  शाम को किसी पुराने दोस्त का आना हो सकता है. मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811