मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के आसपास के ग्रामीण इलाकों में अभी से खेतों में फूले कांस बारिश की विदाई का संकेत दे रहे हैं। प्रकृति के इस संकेत को देखकर लगता हे कि अब तेज बारिश नहीं होगी। होगी भी तो छुट-पुट बारिश होगी। जिससे न खेतों की प्यास बुझेगी और न जलस्त्रोत भर पाएंगे। कांस के फूल खिलने के बाद बारिश की विदाई तय होती है। जबकि कांस में फूल अक्टूबर के महीने में आते हैं कांस फूलने का संकेत होता है की बारिश गुजर चुकी है और सर्द मौसम आने वाला है मगर इस साल 1 महीने पहले ही कई खेतों में कांस में फूल खिलने लगे हैं कांस में फूल देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अब बारिश होगी तो भी बहुत कम होगी
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861