मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित ज्ञानोदय तीर्थधाम दीवानगंज मंदिर में शनिवार से लेकर मंगलवार तक चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के कोने-कोने से आने वाले जैन युवा शामिल होंगे। चार दिन तक तीर्थधाम में अध्यात्म की गंगा बहेगी। इस जिनदेशना यूथ कन्वेन्शन में 18 से 50 वर्ष आयुवर्ग के लोग भाग लेंगे।
तीर्थधाम ज्ञानोदय के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि कुंदकुंद कहान पारमार्थिक ट्रस्ट मुंबई के सानिध्य में कोटा, मेरठ, नागपुर, इन्दौर, भोपाल आदि शहरों से आने वाले तत्ववेत्ता जैन विद्वानों द्वारा विभिन्न सत्रों में युवाओं को मार्गदर्शन, धर्मपथ प्रदर्शन आदि किया जाएगा। इसी तारतम्य में नियमित पूजा प्रवचन भक्ति आदि के अतिरिक्त शनिवार शाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।