रायसेन।खेल ओर युवा कल्याण विभाग जिला रायसेन द्वारा विधानसभा क्षेत्र साँची अंतर्गत विधायक कप कबड्डी का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के निर्देशानुसार 10 तथा 11 अगस्त 2023 को रायसेन स्थित जिला खेल परिसर (स्टेडियम) में किया जा रहा है। विधायक कप प्रतियोगिता में साँची विधानसभा क्षेत्र के प्रतियोगी ही प्रतिभागिता कर सकेगें तथा आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ में लाना होगा है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतिभागी को इन्ट्री फार्म के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आने जाने आदि का किराया प्रतिभागी को स्वयं वहन करना होगा। प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल खेलने वाली टीम को प्लेइंग किट प्रदान की जाएगी। विधायक कप पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार के रूप में राशि रू. 5000, द्वितीय पुरूस्कार के रूप में राशि रू. 3000 एवं तृतीय पुरुस्कार के रूप में 2000 की राशि प्रदान की जएगी। प्रतियोगिता के अन्य नियम कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार होगे ।
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक टीमें साँची विधानसभा में विकासखण्ड सॉची के ग्रामीण युवा समन्वयक श्री भानु प्रताप यादव मो. 7566551417, गैरतगंज के ग्रामीण युवा समन्वयक श्रीमति प्रतिभा सिंह मो. 6266251061 एवं जिला खेल परिसर (स्टेडियम) रायसेन में प्रशिक्षक ग्रेड-2 श्री व्हीएस बुन्देला मो. 7869620054 एवं कार्यालयीन फोन नं. 07482-222148 पर संपर्क कर दिनांक 09 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में इन्ट्री फार्म जमा कर सकते है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861