रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
डी एस राय (पूर्व कलेक्टर) रायसेन के द्वारा ग्राम मेंदुआ, भोजपुर, नीमखेडा, मुरारी, चोपड़ा, अम्बाई मे ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो से अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए। ग्रामीण जनो ने बताया कि हमारे क्षेत्र मे बिजली, पानी, राशन कार्ड की मुख्य समस्या है इसके साथ आशापुरी से सलकनी एवं मुरारी से चोपड़ा डामरीकरण सड़क बनाने की मुख्य आवश्यकता है। ताकि मंडीदीप आने जाने वाले कर्मचारी एवं किसानो को आवागमन मे सुविधा मिल सके। शिक्षा की समूचित व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ से अवगत कराया गया। डी एस राय के द्वारा सभी समस्याओ के शीघ्र निराकरण की बात कही गई। पूर्व कलेक्टर के साथ समाज सेवी जयसिंह लोवंशी (पूर्व सरपंच), नर्वदा लोवंशी, प्रेम नारायण (पूर्व सरपंच) , गुलाब सिंह, केसरी सिंह, मो. अयुव मियाँ, मो. मंसूर खां, अमरचंद पटेल (पूर्व सरपंच), भगवान सिंह विश्वकर्मा, मो. इरशाद खान एवं सभी वरिष्ठ, युवा एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।