– शहर में कई घंटों की बिजली कटौती से हाहाकार, लोगों में नाराजगी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में बिजली कटौती से लोगों में हाहाकार है। बीती रात को घंटों की बिजली कटौती से नाराज भाजपा नेता और जिला कार्यसमिति सदस्य हरिओम राठौर (हठईन ) बिजली कंपनी के चाबी घर स्थित दफ्तर पर धरने पर बैठ गए। जहां प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठ कर अपना विरोध दर्ज कराया।
भाजपा नेता हरिओम राठौर ने बताया कि शिवपुरी शहर में कई घंटों की बिजली कटौती हो रही है। लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। फिजिकल क्षेत्र में 3 दिन से दिनभर बिजली काटी जा रही है। बीती रात को बिजली नहीं थी जब बिजली अधिकारियों को फोन लगाएं तो फोन रिसीव नहीं की और कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर भाजपा नेता माधव चौक पर स्थित बिजली कंपनी के चाबी घर पर उन्होंने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश दी।