देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जिससे आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है ऐसा ही मामला आज सुबह टैंकर स्कार्पियो की भिड़ंत में आठ लोग घायल होने का सामने आया है पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत सलामतपुर चौराहे के पास लगभग साढ़े दस बजे एक टेकर जो भोपाल की ओर जा रहा था तथा एक स्कार्पियो जो उज्जैन से अयोध्या जा रही थी कि आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई । स्कार्पियो में बैठे आठ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं सूचना पाते ही सांची पुलिस दलबल सहित घटना स्थल पर पहुंच गई तथा घायलों को वाहन से निकाल कर उन्हें तत्काल सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से गंभीर हालत में घायलों को विदिशा मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है इस घटना से सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाया तथा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाई । घटना निर्माणाधीन बौद्ध यूनिवर्सिटी के पास की बताई जा रही है इसमें आठ लोगों के घायल होने की खबर है इनमें एक बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हुई है । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश न लगने से आयेदिन घटनाएं घटित हो रही है ।