महाकाल कारीडोर विध्वंस से सहमा प्रशासन,किया निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरिक्षण, मिली गड़बड़ी दी चैतावनी
विनोद साहू बाड़ी रायसेन
बाड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज जी की सपनों का सीएम राइज स्कूल बन रहा हैं जिसमें ठेकेदार द्वारा निर्माण में बरती जा रही लापरवाही पर बुधवार को पीडब्ल्यूडी प्रमुख अभियंता एस एस ठाकुर ने शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज निर्माणाधीन स्कूल का निरिक्षण किया ।
स्टाक की रेत पर जाहिर की नाराजगी
मौके पर निरिक्षण के दौरान रेत को हाथ में उठाकर देखते ही प्रोजेक्ट मेनेजर को रेत दिखाते बोले यह रेत की एक बोरी को भोपाल की लेब में चेक होगी क्योंकि यह रेत पुरानी और मिट्टी मिली हुई हैं हिदायत देते हुए कहा कि यह रेत को चार छन्ने में छानने के बाद ही उपयोग में लाई जाए और दूसरे ढेर में शंख कंकर पत्थर अधिक होने से उसमें दो छन्ने लगाकर ही उपयोग में लाए अगर मेरे पास फिर कोई ऐसी शिकायत आई तो में अपनी कार्यवाही करने के स्वतंत्र रहूंगा।
बोर्ड न लगने पर भी नाराजगी जताई
जब हमने अभियंता एस एस ठाकुर से सीएम राइज स्कूल निर्माण ऐजेंसी लागत व ड्राइंग एवं समयावधि का वोड निर्माण स्थल पर नहीं होने का कारण पूछा तो उन्होंने इस पर भी प्रोजेक्टर मेनेजर की खिंचाई करते हुए पूछा कि कब तक लगेगा ..इस पर प्रोजेक्टर ने कहा सर तैयार रखा हैं कल लग जायेगा।
गौरतलब हैं कि इस सीएम स्कूल का काम शुरु होने से पूर्व ही इसके ठेकेदार ने नेताओं व कुछ चर्चित पत्रकारों से गोपनीय समझोता कर लिया और नींव से ही भ्रष्टाचार के साथ काम शुरु कर दिया। इसमें लगने बाली रेत जो वर्तमान में क्षेत्र में रेत खदाने चल रही है बहाँ से न लेकर समझोते में कम कीमत में स्टाक की रेत डलवाई जा रही जिसकी खबरें समाचार पत्रों 13 मई को सचित्र प्रकाशित की गई जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को भोपाल से पीडब्ल्यूडी अभियंता प्रमुख एस एस ठाकुर निरिक्षण के लिए आये और उन्होंने फिलहाल ठेकेदार की गैर मौजूदगी में प्रोजेक्टर मेनेजर को सख्त हिदायत दी । अब देखना है कि यह चैतावनी कितनी कारगर साबित होती हैं ।