प्रभारी मंत्री तथा स्वाथ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में मरीजों को बांटे कम्बल रायसेन। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूर्ण रहे।
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड, वेंटीलेटर रूम, पीआईसीयू तथा महिला मेडिकल वार्ड का जायजा लिया। साथ ही ऑक्सीजनयुक्त बेड, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, सामान्य बेड, दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी तथा सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को कम्बल वितरित किए तथा स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे द्वारा जिला चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर डॉ जयप्रकाश किरार, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861