-आरोपी का जीजा फरार
विदिशा। थाना कोतवाली अंतर्गत फरियादी विट्ठल दास द्वारा दिनांक 26 मई को घर से काम करने वाले सेवक द्वारा करीब 20 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर ले गया है जो रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास पाण्डेय के मार्गदर्शन में टी.आई. आशुतोष सिंह को टीम गठित कर टीम को पतारासी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वीडियो फुटेज में पाया की नोकर द्वारा लाल रंग के थैले में रखे रुपए चोरी कर ले गया है नौकर के पतारसी करने के प्रयास किए गए ।
27 मई को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि नौकर अपने घर मुखर्जी नगर आया है जो सूचना पर नौकर के घर से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर बताया कि आरोपी के जीजा फूलबाबू यादव के कहने पर कि तू बड़े सैठ के यहाँ काम करता है वह से कोई लंबा हाथ मार ले । जो नोकर द्वारा अपने जीजा फूलबाबू के कहने पर चोरी करना बताया नोकर से नगदी बीस लाख नो हजार रूपये जप्त किये मामले में सेवक का जीजा आरोपी फूलबाबू यादव फरार है मामले में विवेचना जारी है ।
*विशेष भूमिकाः-* थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, प्र.आर. राकेश लोधी, प्र.आर. कैशव शर्मा, आर. अजय सिकरवार, आर. संदीप जाट, आर. राजेश रघुवंशी, सैनिक राजपाल, म. सै मीना श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही ।