Let’s travel together.

जबलपुर में एक युवती की दबंगई,बीच सड़क एक डिलीवरी बॉय की पिटाई

0 57

- Advertisement -

जबलपुर।बीते दो दिनों से जबलपुर में एक युवती की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बीच सड़क पर एक डिलीवरी बॉय की पिटाई कर रही है। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी बाइक युवती की स्कूटी से टच हो गई थी। गुस्से से तमतमाई युवती ने पैर से जूती निकाली और डिलीवरी बॉय को पीटना शुरू कर दिया। उसे जूती से ताबड़तोड़ पीटा। लात भी मारती रही। लोगों ने युवती को रोकने की कोशिश की, तो डपटकर बोली- चोट मुझे लगी है, आपको नहीं…। वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने डिलीवरी बॉय से बात की। इसके बाद उसने युवती के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

गालियां देते हुए टूट पड़ी

 ओमती थाना इंचार्ज श्री बघेल के अनुसार घटना गुरुवार 14 अप्रैल की दोपहर 2.30 बजे की है। बिछुआ चरगंवा निवासी डिलीवरी बॉय दिलीप विश्वकर्मा (25) ने शिकायत में बताया कि वह पिज्जा की डिलीवरी के लिए जा रहा था। जबलपुर हॉस्पिटल के पास सामने से स्कूटी (MP20 SY 1282) लेकर युवती आ गई। वह स्कूटी संभाल नहीं सकी और गिर गई।
इसके बाद नाराज युवती ने गालियां देते हुए उसकी पिटाई लगा दी। VIDEO मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और स्विगी कंपनी से संपर्क कर पीड़ित दिलीप से बात की। इसके बाद वह थाने आया।

मधु सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है स्कूटी 

ओमती पुलिस ने बताया कि परिवहन विभाग की वेबसाइट के अनुसार स्कूटी, न्यू रिछाई कॉलोनी, GIF निवासी किसी मधु सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। युवती के खिलाफ दिलीप विश्वकर्मा की शिकायत पर रास्ते में रोककर सार्वजनिक रूप से अपमानित करते और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है।

साभार-चिरतन न्यूज

Leave A Reply

Your email address will not be published.

फेसबुक पर युवक ने लिखी आत्महत्या की बात तो पुलिस हुई सक्रीय, युवक को समझाया     |     TODAY:: राशिफल सोमवार 27 मार्च 2023     |     भारती वर्मा हुई सशक्त महिला सम्मान से सम्मानित     |     मध्य प्रदेश की चुनावी कार्य डाटा प्रबंधक कलेक्शन टोली के सागर संभाग प्रभारी बने विकास अन्नोटिया     |     अभय छजलानी के नही होने का अर्थ-राजेश बादल     |     पहले ही दिन सर्वर डाउन, शोपीस बने लैपटॉप, ऑफलाइन भरने पड़े लाडली बहना योजना के आवेदन     |     32 अर्घ्यं के समर्पित के साथ अजितनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाकर चढ़ाए निर्माण लाडू     |     खंबा है पर डीपी नहीं,हैंडपंप है पर प्लेटफार्म नहीं     |     ठेकेदार की मनमानी रोड पर डाल दी गिट्टी, हो सकता है बड़ा हादसा,प्रशासन की अनदेखी     |     मंडीदीप नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंह पर काली पट्टी बांध जताया विरोध     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811