35 प्रतिशत लुढ़का रिजल्ट:12वीं में सिर्फ 44.91 प्रतिशत विद्यार्थी पास, पिछले 10 साल में पहली बार ऐसा बना रिजल्ट
रायसेन जिले में 12708 विद्यार्थियों में से 40.13फीसदी छात्र और 49.58 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण
शिवलाल यादव
रायसेन।10 साल के इतिहास में 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम सबसे ज्यादा निराशजनक रहा है। पिछले साल की तुलना में 34.91 फीसदी कम रिजल्ट रहा है। इस कारण कोरोना काल में हाई स्कूल 10 वीं में विद्यार्थियों को दो साल पहले जनरल प्रमोशन मिला था।इस साल इन विद्यार्थियों ने 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी।लेकिन वे 12 वीं में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिस कारण 12 वीं में सिर्फ 44.91 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही उत्तीर्ण हो सके है। इस परीक्षा में 12708 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।जिसमें से 40.13 % छात्र और 49.58 % छात्राएं ही उत्तीर्ण हो पाई है। इस परीक्षा में सिर्फ 5706 छात्र-छात्राएं ही पास हुए है, जबकि 7002 विद्यार्थी फैल हो गए है।
इनका कहना है….
कम रहा 12 वीं का रिजल्ट…..
10 साल में पहली बार 12 वीं का रिजल्ट सबसे ज्यादा निराशजनक आया है। रिजल्ट गिरने के कई कारण है। उनकी समीक्षा करेंगे।
– एमएल राठौरिया जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन
जिले की मेरिट
सूची में यह विद्यार्थी रहे टॉपर…..
1. रितु जैन, उमावि देहगांव, प्रथम स्थान ।
2. खुशी राय, उत्कृष्ट उमावि बेगमगंज, द्वितीय स्थान
3. सृष्टि कुशवाहा, शासकीय कन्या उमावि गैरतगंज, द्वितीय स्थान
4. शुभी धाकड़, स्वामी विवेकानंद कॉन्वेंट उमावि उदयपुरा, तृतीय स्थान
इस बार कम रिजल्ट रहने के यह प्रमुख कारण आए सामने….
1. 10 वीं में जनरल प्रमोशन होने के दो साल इन छात्रों ने दी थी 12 वीं की परीक्षा।
2. जिले भर में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का है अभाव
3. जुलाई में बड़े पैमाने पर शिक्षकों के ट्रांसफर होने से वे रिलीव होकर जिले से बाहर चले गए।
4. जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में विषय के हिसाब से नहीं मिल पाए अतिथि शिक्षक।
5. हर साल की तरह जिले भर में नहीं ज्ञानपुंज दल का गठन, जिससे स्कूलों में पढ़ाने के लिए नहीं पहुंच पाए विषय विशेषज्ञ टीचर।स्कूल आल सेंट चिल्ड्रन एकादमी देवनगर के होनहार छात्रों ने मारी बाजी…..
स्कूल ऑफ आल चिल्ड्रन एकादमी देवनगर के10 वीं बोर्ड के होनहार छात्र छात्राओं ने बाजीमार कर रायसेन जिले का नाम समूचे मप्र में रोशन किया है।इस स्कूल के प्रतिभावान छात्राओं ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में रायसेन जिले में द्वतीय स्थान पर बाजी मारी है।10 वीं बोर्डपरीक्षा का जैसे ही रिजल्ट ओपन हुआ जिला पंचायत सदस्य वार्ड 4 की उषा सोनू मीणा व अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
रायसेन जिले मे 10 वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया।इनमें परी मीणा पुत्री पुत्री कमलेश मीना, सुपुत्री झब्बू लाल मीना, निवासी सबदलपुर, स्कूल आल सेंट चिल्ड्रान एकेडमी देवनगर से पढ़ाई की।पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है।परिजनों ने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।