Let’s travel together.

देश के नौ राज्यों के लोगों से 35 खातों के जरिए छह करोड़ की साइबर ठगी छह आरोपित गिरफ्तार

31

 नरसिंहपुर। जिले में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का रहस्य खुला है। जिसमें छह जालसाजों ने गोटेगांव और आसपास क्षेत्र के 35 लोगाें को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते खुलवाए और उनके जरिए देश के नौ राज्यो के लोगों के साथ करीब छह करोड़ की साइबर ठगी की। पुलिस ने जिन साइबर ठगो को पकड़ा है। उनसे एक कार, एटीएम, पासबुक, चैकबुक, छह मोबाइल व 35 बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिसमें पांच करोड़ 81 लाख रुपये का लेनदेन पाया गया है। पुलिस ने जिन खातो को फ्रीज कराया है उनमें करीब दो लाख 82 हजार रुपये की राशि फीज कराई है। पुलिस ने आरोपितों में आकाश पिता मनीष सिंह राजपूत को गोसलपुर जिला जबलपुर से.पकड़ा। वहीं शिवम उर्फ ब्रजेश राजपूत को गोटेगांव, अश्विनी पटेल को ग्राम कुम्हड़ाखेडा से, अनिल उर्फ छोटू पटेल को गोटेगांव से, अमन नोरिया को गोटेगांव से व अवधेश राणा राजपूत को ग्राम गोहचर गाेटेगांव से पकड़ने की बात कही है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में मिले तथ्यों पर आगे भी जांच कर रही है। जिससे इस पूरे मामले में तह तक जाकर पड़ताल की जा सके।

नौ मई को की गई थी शिकायतः

गोटेगांव थाना में बैलहाई गोटेगांव निवासी शिवम पिता सुनील कहार 21 ने नौ मई को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि गोटेगांव निवासी कमलेश पटेल द्वारा लोन दिलाने एवं सिविल स्कोर अच्छा करने का लालच दिया। उससे यूनियन बैंक एवं एक्सेस बैंक में खाता खुलवाकर खाता नंबर एवं एटीएम कार्ड पासवर्ड लेकर उसके खाते. से बिना अनुमति के एक्सेस बैंक के खाते से आठ-नौ लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कमलेश पटेल एवं इनके साथियों द्वारा मिलकर करते हुए धोखाधड़ी की गई। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन व एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी भावना मरावी के मार्गदर्शन में आरोपितों की पतासाजी करने टीम गठित हुई।

इस तरह होती थी धोखाधड़ी:

पुलिस को आरोपितो ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गोटेगांव एवं आसपास को लोगों के यह कहकर खाते खुलवाए कि हम आपको लोन दिलवाएंगे और आपका सिविल स्कोर बढाएंगे ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा राशि का लोन मिल सके। इस प्रकार लोगों के खाते खुलवाकर बैंक से एटीएम दिलवाकर एक मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाकर सिम, एटीएम एवं खाता आरोपित आकाश राजपूत को बेचते थे। जिनसे अनाधिकृत लेन देन किया जाता था जिसकी जानकारी खाताधारकों को नहीं होती थी। आरोपितों द्वारा गोटेगांव एवं आसपास के गांव के लोगों के अलग-अलग करीब 35 खुलवाकर इन खातों में मप्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर कुल छह करोड़ रुपयों का अनाधिकृत लेन-देन किया गया है। जो खाते फ्रीज कराए गए है जिनमें लगभग दो लाख 82 हजार रुपये की राशि फीज कराई एवं अन्य राशि आरोपितों द्वारा उपयोग की जा चुकी है। आरोपितों की गिरफ्तारी में एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी भावना मरावी, थाना प्रभारी गोटेगांव हिमलेन्द्र पटेल, एसआइ विजय धुर्वे, विजय द्विवेदी, दिलीप सिंह, विजय सेन, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, चंद्रप्रकाश, अरुण, चंद्रिका, आरक्षक सचिन, विपिन, उमेश, अखिलेश, योगेन्द्र एवं सायबर सेल से आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी, आशिफ खान, कुमुद पाठक, नीरज डेहरिया की भूमिका रही।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811