FILE PHOTO
रायसेन। कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुवे के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त, पंकज कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में वृत रायसेन में राहुल नगर में पुरानी बस्ती ग्राम शेडोरा, ग्राम राधा, ग्राम टोला बिलेटा में दबिश कार्यवाही की गई ।
जिसमें 09 प्रकरण दर्ज किये गये, 07 आरोपी क्रमशः श्याम सिंह आ० पुरन सिंह बैरागी, कमला बाई पत्नि हिम्मत सिंह बैरागी, धर्मेन्द आ० हिम्मत सिंह बैरागी, पप्पी बाई पत्नि भगवानदास बैरागी, लखन आ० निर्पत बंजारा, कमरी बाई पत्नि गुलाब बंजारा, एवं लीला बाई पत्नि रजका भील को गिरफ्तार किया गया ।
पंजीबद्ध प्रकरणों में अवैध हाथ भट्टी कच्ची मदिरा 23 लीटर एवं महुआ लाहन 1000 किलोग्राम जप्त कर ( जप्तशुदा मदिरा की अनुमानित कीमत 1,50,000) आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध चालान सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की कार्यवाही प्रचलन में है ।