गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
सेमरी में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस मैं कथावाचक पंडित कपिल कुमार शर्मा के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा सुनाई जा रही है आचार्य पंडित ललित शर्मा द्वारा कर्मकांड एवं पूजन अर्चना की जा रही है पंडित कपिल कुमार शर्मा द्वारा भगवान शिव का चरित्र चित्रण पर कथा सुनाई कहां भगवान शंकर इतने उदार हैं कि मार्कंडेय ऋषि को विनम्रता के कारण अपने बराबर आयु प्रदान कर कर दी संसार पर हमें विचार करना चाहिए परमात्मा पर विश्वास करना चाहिए यह मन प्रसन्न के बाद अगस्त ऋषि का नाम कलयुग में भी हमें अगस्त ऋषि की महिमा बताते हुए कहा गया कि अगस्त्यमुनि इतने महान तेज 3 अंजलि में पूरा समंदर पी गए थे और जिन्होंने विंध्याचल पर्वत को लिटा दिया जो अभी तक लेटा हुआ ही है ।