रायसेन – सेवा भारती संस्थापक, राष्ट्र आराधन के पथ साधक स्व विष्णु कुमार जी की जयंती पर सेवा भारती द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि राजेश भार्गव ने कहा कि सेवा भारती के स्वयंसेवक संकटमोचक हैं । जैसे बजरंगबली संकट काल में संजीवनी बूटी लाए थे । वैसे ही स्वयंसेवक संकटकाल में संजीवनी के रूप में रक्तदान कर संकटमोचक की भूमिका निभाते हैं। आज जिन्होंने रक्तदान किया, उन सभी का अभिनंदन है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि, राजेश भार्गव ( विदिशा विभाग समन्वय, सेवा भारती )अतिथि डॉ ए के शर्मा हरीश मिश्र ( जिला प्रवक्ता, सेवा भारती) नारायण कुशवाहा ( कोषाध्यक्ष, सेवा भारती) राहुल परमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रक्तदान शिविर में सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रिंकेश गुजार,अभिषेक नाइडे,
राहुल विश्वकर्मा,शुभम कुशवाहा, सचिन मीणा,रामेंद्र सिंह बघेल,आकाश चक्रवर्ती,शेखर कुशवाहा,गजेन्द्र मीणा,प्रवीण मिश्र,वीरेंद्र चौहान,नवीन राठौड़,अर्जित कुशवाहा,सोनू रैकवार,मिलन जैन, अक्की कुशवाहा,मनोज कुशवाह ने रक्तदान किया । सभी रक्त दाताओं ने संकल्प लिया कि वह संकटमोचक की भूमिका में कार्य करेंगे। जब भी आवश्यकता होगी रक्तदान के लिए सहज रूप से उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर मनोज यादव, संतोष साहू, संतोष यादव, मनोज चक्रवर्ती, नितिन मालवीय, कंछेदी चक्रवर्ती, संजू सोनी,गोपाल साहू, राधेश्याम सराठे उपस्थित थे। मंच संचालन हरीश मिश्र ने किया।