Let’s travel together.

शिक्षकों की लापरवाही पर जनशिक्षक ने लगाई लगाम तो जनशिक्षक बना साजिश का शिकार

0 116

 

रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन

ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दाहोद संकुल केंद्र आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण अधिकारी इस ओर ध्यान कम ही देते है क्योंकि जंगलों से घिरा यह क्षेत्र आदिवासी अंचल है जिसके कारण अधिकारी भी इस क्षेत्र का निरीक्षण कम ही करते हैं जिसका फायदा शिक्षक उठाते दिखाई नजर आते हैं शिक्षको की लापरवाही पर लगाम सिर्फ जनशिक्षक लगा सकता है जिसका कार्य स्कूलों का निरीक्षण होता है जब जनशिक्षक द्वारा शिक्षको की लगातार हो रही लापरवाहियों को संकुल केंद्र पर प्रभारी को जानकारी दी जाती है तो फिर शुरू होता है जनशिक्षक को फसाने का खेल ऐसा की जिसने कई स्कूलों के शिक्षक शामिल होकर षड्यंत्र रचते हैं और उसका शिकार जनशिक्षक हो भी जाता है इसके बाद भी जनशिक्षक को निलंबित करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

शासकीय स्कूल समय पर नहीं खुलते यह कोई नई बात नहीं है शासकीय स्कूलों में बढ़ती जा रही लापरवाही के कारण लगातार शासकीय स्कूलों की शिक्षा का स्तर गिरता देखा ही नजर आता है जिसके कारण अभिभावक शासकीय स्कूलों से निकाल कर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिला रहे हैं जिसके कारण स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार गिरती दिखाई नजर आती है इसके बाद भी लापरवाह शिक्षक अपनी लापरवाही यों से बाज नहीं आते वहीं इनकी लापरवाही के कारण प्रदेश सरकार की छवि लगातार धूमिल होती दिखाई नजर आती है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पत्र शिक्षा मंत्री के नाम ग्राम पंचायत बरखेड़ा सेतु के सरपंच के लेटर पैड पर लिखा गया जिस लेटर को लिखा गया न वो सरपंच ने लिखा न सचिव ने लिखा ओर न ही सहायक सचिव ने लिखा तो फिर किसके द्वारा यह पत्र लिखा गया है यह भी जांच का विषय है कि किस व्यक्ति द्वारा यह पत्र लिखा गया है।

शिक्षकों की लापरवाही रोकने का प्रयास जनशिक्षक द्वारा किया गया था क्योंकि आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण शिक्षकों द्वारा लगातार लापरवाही बढ़ती जाती थी ओर इस पर लगाम लगाना जरूरी था क्योंकि बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो पर जब शिक्षको को लगा कि अब हमारी लापरवाही रुकने जा रही है तो इसके द्वारा एक राय होकर जनशिक्षक को शिकार बनाया गया।

भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा एक कार्यक्रम में ओबेदुल्लागंज पहुंचे थे जहां पर उद्योग हकीकत के पत्रकार द्वारा बरखेड़ा सेतु,सुखी कुमडी ओर नाशखेडा टोला के शासकीय स्कूल समय पर नहीं खुल रहे है शिक्षको द्वारा लापरवाही बरती जा रही है विधायक सुरेंद्र पटवा बोल की प्राथमिक ओर माध्यमिक शासकीय स्कूलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो भी शिक्षक लापरवाही बरत रहे है लापरवाह शिक्षको पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा

इनका कहना है

आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति बहुत ही दयनीय है शासकीय स्कूल समय पर नहीं खुलते हैं यह एक गंभीर विषय है ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग को जांच कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके

दीपेश मीणा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस मंडीदीप

आपके द्वारा मुझे शासकीय स्कूल बरखेड़ा सेतु सुखी गुमड़ी नशखेड़ा टोला के शासकीय स्कूल समय पर नहीं खुल रहे हैं मेरे द्वारा  विधायक महोदय को अवगत कराऊंगा

शुभम खटीक युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंडीदीप

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811