शिवलाल यादव रायसेन
शहर में बेमौसम बारिश से सड़कों पर लबालब भरा पानी। जिससे राहगीरों सहित दो पहिया तीन पहिया वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी।पिछले दो चार दिन से हो रही ब बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
अप्रैल के बाद अब मई में प्री-मानसून जैसे हालात बने हुए हैं।याने गर्मी का अप्रैल फूल रहा। तेज हवा के साथ कहीं बारिश और कहीं ओले गिर रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सांची बब्लॉक में 1 इंच, गैरतगंज ब्लॉक में डेढ़ और औबेदुल्लागंज ब्लॉक में तो 2 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड हुई है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि जिले में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं।
गुजर रही टर्फ लाइन….
इसके साथ ही बारिश की टर्फ लाइन भी गुजर रही है। जिससे ऐसे हालात बने हुए हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से आ रही नमी और दक्षिणी पाकिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान की ओर से बने पश्चिमी विक्षोभ और मध्य महाराष्ट्र से लाव दीव की ओर बनी टर्फ लाइन के प्रभाव से जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने व तेज हवाओं के कारण बारिश की स्थितियां निर्मित हुई हैं। जिले में 3 से 5 मई तक मौसम में यह परिवर्तन बने रहने के आसार हैं।
फिर बनेगा नया विक्षोभ….
एक मई को फिर बनेगा नया विक्षोभ
आरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. तोमर के अनुसार रायसेन जिले में फिलहाल मौसम में परिवर्तन बना रहेगा। 1 मई को नया पश्चिमी विक्षोभ दिखाई दे रहा है। इसके भी काफी नीचे की ओर से निकलने की संभावना बन रही है। हाल में दो पश्चिमी विक्षोभ और विदर्भ से मध्य महाराष्ट्री की ओर बनी टर्फ लाइन के प्रभाव से अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि की स्थितियां बनी हैं। इसके बाद दूसरे विक्षोभ के प्रभाव से पांच मई तक मौसम में बादल और बारिश के आसार बने सकते हैं