विदिशा। थाना कोतवाली पुलिस ने जुआ एवं सट्टे की धरपकड़ अभियान में मुखबिर सूचना पर जतरापुरा, रामलीला, रानी दुर्गावती उद्यान के पास एवं वाटर वक्स रोड क्षेत्र से 14 आरोपी गिरफ्तार किये है। आरोपियो के पास से ताश के पत्ते, 12 सट्टा अकं पर्ची एवं 6720 रूपये नगदी जपत किये है।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को जुए सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना कोतवाली टी.आई. श्री आशुतोष सिंह ने पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास पाण्डेय के मार्गदर्शन में टी.आई. आशुतोष को टीम गठित कर टीम को अवैध जुए सट्टे की पतारासी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
थाना कोतवाली पुलिस को 14 एवं 15 अप्रैल को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि जतरापुरा, रामलीला, रानी दुर्गावती उद्यान के पास एवं वाटर वक्स रोड क्षेत्र से मखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस व्दारा अलग-अलग स्थान पर घेराबंदी कर 14 आरोपी एवं 6720 रूपये जप्त किये एवं आरोपी के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
इनकी रही विशेष भूमिका
थाना प्रभारी आशुतोष सिंह, सउनि संजय नामदेव, प्र.आर. सुनील दुबे, प्र.आर. रमेश द्विवेदी,प्र.आर. सिकंदर बैग, आर. लक्की सिंह, आर. संदीप जाट, आर. अजय सिकरवार, आर. महेन्द्र कुमार ,आर. प्रदीप गौरख, आर. प्रदीप चौरसिया एवं आर. धर्मेन्द्र शर्मा की मुख्य भूमिका रही ।
थाना प्रभारी टी.आई श्री आशुतोष सिंह ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम आरोपी:- 1. राकेश पिता छोटेलाल उम्र 30 साल निवासी तोपपुरा विदिशा
2.तस्लीन पिता कुदरतउल्ला उम्र 37 साल निवासी कायस्थपुरा विदिशा
3.ताहीर पिता अख्तर हुसैन उम्र 30 साल निवासी बक्सरिया विदिशा
4.प्रकाश पिता पंचम बघेल उम्र 48 साल निवासी खाई मोहल्ला विदिशा
5.-संतोष पिता रामप्रसाद कुशवाह उम्र 55 साल निवासी तोपपुरा विदिशा
6.शानू पिता हनीफ खाँ उम्र 35 साल निवासी बैस दरवाजा विदिशा
7.-राम सिंह पिता कन्हैयालाल कुशवाह उम्र 50 साल निवासी तोपपुरा विदिशा
8.चन्द्रशेखर पिता गजराज सिंह 34 साल निवासी बालाजी मंदिर के पास विदिशा
9.दिनेश अहिरवार पिता जगन्नाथ 34 साल निवासी रायपुरा विदिशा
10.आकाश आदिवासी पिता शिवलाल 22 साल निवासी रायपुरा विदिशा
11.ब्रदीप्रसाद आदिवासी पिता भगचंद 32 साल निवासी रायपुरा विदिशा
12.बिरजू आदिवासी पिता बाबूलाल 38 साल निवासी बीजा मण्डल विदिशा
13.दीपक रैकवार पिता हरलाल 38 साल निवासी राजेन्द्र नगर बक्सरिया विदिशा
14.राकेश सक्सेना पिता बद्रीप्रसाद 46 साल निवासी तोपपुरा विदिशा
जप्ती मालः- ताश के पत्ते, 12 सट्टा अकं पर्ची एवं 6720 रूपये नगदी ।