दिगंबर जैन मंदिर ने मिनाथ जिनालय में सिद्धचक्र महामंडल विधान का तीसरा दिन
राजीव जैन ओबैदुल्लागंज रायसेन
श्री दिगंबर जैन मंदिर मैन रोड नेमिनाथ जिनालय में सिद्धचक्र महामंडल विधान के तीसरे दिन सिद्ध भगवान की आराधना करते हुए 32 अर्घ्य के माध्यम से भक्ति भाव से संगीतकार राहुल पडेले के सुरमयी संगीत साथ इंद्र इंद्रणियो ने बड़े ही उत्साह से अर्घ्य चढ़ाए।
जैन अनुनायी के चेत मास के दस लक्षण पर्व भी प्रारंभ हुए जिसके तहत आज प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म के अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य जयकुमार जी एवं मुकेश जी ने प्रवचन में बताया क्षमा का भाव अंदर से आना चाहिए इसलिए अपने क्रूरतम शत्रु को भी माफ ही क्रोध का त्याग होगा तभी हमारी आज की उत्तम क्षमा पूजा सार्थक होगी और हमारे अशुभ कर्मो की निर्जरा होकर ,मोक्षमार्ग प्रशस्त होगा ।
आज भगवान अजीत नाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर पुण्यार्जक परिवार नीति अनुराग, पंडित लखमीचंद् मुकेश जैन इजारदार परिवार,संतकुमार श्रीमती लक्ष्मी जैन जी, सुनील-मीना तमोट, ऋषभ राहुल संगीता जैन घड़ी बाले परिवार को निर्माण लाडू चड़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सुबह शांतिधारा करने का शौभाग्य चंद्रभान रिमी रोही एवं रोमि प्रतिक परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
रात्रि मे अहमदावाद से आई श्रीमती अंकिता की पुत्री नमि जैन के नमोकर मंत्र का नृत्य सराहा गया इसी अवसर रूपल, रिया, अनुमोदना, मुनमुन और नन्ही दीर्घा की प्रस्तुति सराहनीय रही ।
इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष सुखनंदन जैन, पंडित लक्ष्मीचंद् , पवन रवि जैन, ऋतु रितेश, रूपेश सारिका,प्रदीप शिरोमणि ,राजीव वर्षा ,पंकज पिंकी , अरुण समता, पूनम, भारती,मोनिका, मनोज सुषमा आदि भक्तगण उपस्थित थे।