इंटर स्टेट यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैम्प में जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर को लक्की स्टार फोर कांउन्सलर सम्मान से हुए सम्मानित
गुना के सभी महाविद्यालयों में गठित की जायेगी यूथ रेडक्रॉस यूनिट
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा हरियाणा द्वारा इंटर स्टेट यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन कुरूक्षेत्र के गीता संस्थान में आयोजित किया गया था।कैम्प का शुभारंभ गीता मनीषी ज्ञानेन्द्र जी महाराज एवं वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सुषमा गुप्ता एवं जरनल सेकेट्री डॉ मुकेश अग्रवाल, रोहित शर्मा शिविर संचालक ने किया था।जिसमें मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से गुना के पांच सदस्यीय दल ने यूथ रेडक्रॉस कांउन्सलर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर के साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना के राधा मोहन यादव, प्रताप रजक, विष्णु यादव,अभय रजक,आशीष रजक ने सहभागिता कर मध्यप्रदेश की ओर से एकल एवं समूह गान,नाटक, तात्कालिक भाषण, प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिता में सहभागिता की।समापन सत्र में मुख्य अतिथि द्वारा सभी राज्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यूथ रेडक्रॉस कांउन्सलर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर को लक्की स्टार फोर कांउन्सलर सम्मान से सम्मानित किया गया।जिसमें विभिन्न विषयों जैसे रेडक्रॉस की स्थापना, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय एकता और सद्भावना,साइबर क्राइम, पोषण आहार,आदि विषयों पर विशेषज्ञो एवं रिसोर्स पर्सन राजा सिंह झींजर, राजेन्द्र सेनी,अंजू शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर संचालक मण्डल द्वारा ब्रह्म सरोवर, म्यूजियम, संग्रहालय, भीष्म गंगा, ज्योति सरोवर,सन्नित घाट,अन्य स्थानों का भ्रमण कराकर वहां के ऐतिहासिक स्थलों के महत्व को बताया।यूथ रेडक्रॉस कांउन्सलर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी विश्व का सबसे बड़ा सेवा भावी संगठन है जिसका उद्देश्य केवल मानवता की सेवा करना है इस में गुना के युवाओं को कैसे सक्रिय कर सेवा भाव विकसित कर सकते हैं कार्य योजना बनाकर रेडक्रॉस सोसायटी शाखा गुना के साथ मिलकर शीघ्र ही महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस यूनिट गठित की जायेगी।जिससे गुना के युवा लाभान्वित हो सकें। युवाओं ने शिविर से वापस आते समय इण्डिया गेट,शहीद स्मारक,वार मेमोरियल का भ्रमण कर ऐतिहासिक महत्व को जाना।हम भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा भोपाल,जिला रेडक्रास सोसायटी शाखा गुना, प्राचार्य पीजी कालेज, जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी गुना को धन्यवाद दिया।
सफल मध्यप्रदेश का नेतृत्व करने पर मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के जर्नल सेकेट्री प्रदीप त्रिपाठी,जिला रेडक्रास अध्यक्ष कलेक्टर फ्रैंक ए नोवेल जिला सचिव डॉ भोला शर्मा,यूथ रेडक्रॉस पी जी कोलेज अध्यक्ष बी के तिवारी,
जूनियर रेडक्रॉस अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया,जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय प्रभारी आशीष सक्सेना,जे आर सी जिला संगठक प्रताप नारायण मिश्रा ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।